Mon. Sep 16th, 2024

शिक्षा का अर्थ –

शिक्षा शब्द की उत्त्पत्&#

x924;ि संस्कृत के शिक्ष धातु से हुई है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ‘सीखना’ |अंग्रेजी में शिक्षा को एजुकेशन कहा जाता है, एजुकेशन शब्द की उत्त्पत्ति लैटिन भाषा में एजुकेटम शब्द से हुई है इसका शाब्दिक अर्थ ‘अंदर से बाहर लाना’ है |

शिक्षा की परिभाषा

शिक्षा के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए शिक्षाविदो द्वारा अनेक परिभाषाएं दी गई है कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं निम्नलिखित है –

महात्मा गाँधी के अनुसार -शिक्षा से मेरा तात्पर्य उस प्रक्रिया से है जो बालक एवं मानव के शरीर ,मन एवं आत्मा को सर्वोत्कृष्ट रूपों को प्रस्फुटित कर दे|

स्वामी विवेकानन्द के अनुसार – व्यक्ति के अंदर निहित पूर्णता का उद्घाटन ही शिक्षा है |

एडिसन के अनुसार -जब शिक्षा मानव मस्तिष्क को प्रभावित करती है तब वह उसके प्रत्येक अदृश्य गुण और पूर्णता को बहर लाकर प्रकट करती है |

अरस्तु के अनुसार-स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करना ही शिक्षा है |

शंकराचार्य के अनुसार -शिक्षा वह है जो मुक्ति दिलाए |

रविन्द्र नाथ टैगोर के अनुसार -शिक्षा वह है जो जीवन के सम्पूर्ण सत्ता के साथ समन्वय स्थापित करने की शक्ति देती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *