Tue. Dec 3rd, 2024

सर्वश्रेष्ठ परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों का मानक :-

  1. जनपद के सर्वश्रेष्ठ 05 परिषदीय
    ; विद्यालयों की सूची निर्धारित प्रारूप-1 पर तैयार की जायेगी।
  2. उक्त विद्यालयों के भवन एवं प्रांगण की स्थिति एवं भौतिक परिवेश आदर्श रूप से बेहतर होनी चाहिये एवं यह विद्यालय जनपद के लिए दर्शनीय विद्यालयों के रूप में संचालित होने चाहिये।
  3. चिन्हित किये जाने वाले विद्यालयों का न्यूनतम नामांकन 200 से अधिक होना चाहिये।
  1. विद्यालय परिसर पूर्ण रूप से सुरक्षित चहारदीवारी के साथ संतृप्त होना चाहिये।
  2. विद्यालय चिन्हित 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के सापेक्ष यथासम्भव अधिकांश अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त हो।
  3. विद्यालय में अतिरिक्त नवीन निर्माण कार्य (यथा- अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, मिड-डे-मील शेड, खेल का मैदान इत्यादि) हेतु यदि 200 से 300 वर्ग मी० का भू-स्थल उपलब्ध है तो उन विद्यालयों को उक्त सूची में प्राथमिकता दी जा सकेगी।
  4. उक्त विद्यालयों में प्रधानाध्यापक कक्ष के साथ-साथ यथासम्भव पर्याप्त कक्षा-कक्ष पूर्व से निर्मित होने चाहिये अर्थात् प्राथमिक विद्यालय की दशा में न्यूनतम 05 कक्षा-कक्ष, उच्च प्राथमिक विद्यालय की दशा में 03 कक्षा कक्ष एवं कम्पोजिट विद्यालय की दशा में 08 कक्षा-कक्ष निर्मित हो।
  5. तैयार की गई सूची में उन विद्यालयों को सम्मिलित न किया जाय जो कि पी०एम० श्री विद्यालय के रूप में आप द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के सर्वोच्च 02 विद्यालयों में चिन्हित किये गये हो।
  6. चिन्हित किये गये समस्त 05 विद्यालयों की गुणवत्तायुक्त स्पष्ट व आकर्षक फोटोग्राफ को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से टीचर लॉगिन का उपयोग करते हुये सम्बन्धित प्रधानाध्यापक / इंचार्ज अध्यापक द्वारा अपलोड कराया जायेगा, जिसका यूजर मैनुअल पृथक से संलग्न किया जा रहा है
  7. जनपद के सर्वश्रेष्ठ 05 विद्यालयों के चयन के दौरान सम्बन्धित पी०एम० श्री योजना के अन्तर्गत चयनित 842 विद्यालयों (एक्सल शीट संलग्न) एवं प्रेरणा पोर्टल पर तैयार किये गये प्राक्कलन के साथ पूर्व से चयनित सर्वश्रेष्ठ 250 परिषदीय कम्पोजिट विद्यालयों (एक्सल शीट संलग्न) में से चयन न किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *