Wed. Feb 5th, 2025

आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए नित नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे वे पलायन करने वाली जगह के आसपास के विद्यालय में दाखिला ले सकें।इसको लेकर पूर्व में प्रमुख सचिव ने सभी डीएम व अध्यक्ष जिला परियोजना समिति को पत्र भी लिखा है। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण, पंजीकरण और नामांकन के लिए प्रदेश के समस्त परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है। छह से 14 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो आउट ऑफ स्कूल हैं, उनकाचिह्नीकरण करते हुए उनका नामांकन आयु संगत कक्षा में कराया जाना है। बच्चे हर हाल में स्कूल से जुड़े रहें, इसको लेकर नई-नई व्यवस्था बनाई जा रही है। ऐसे बच्चों को लेकर चिह्नीकरण किया जाना है, जिनका विद्यालय में कभी भी नामांकन नहीं हुआ है। साथ ही ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में पूर्व में नामांकन हुआ था, लेकिन शिक्षा पूरी किए बिना ही विद्यालय छोड़ गए। ऐसे ड्रॉप आउट बच्चों या पलायन करने वाले बच्चों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बच्चे को पलायन किए जाने वाले स्थान के निकटतम विद्यालय में माइग्रेशन सर्टिफिकेट के आधार नामांकन कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *