Sat. Jul 5th, 2025

उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने बाले विद्यार्थियो के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इंटर उत्तीर्ण कर मेधावी विद्यार्थी विज्ञान क्षेत्र की शिक्षा में जाते हैं तो योजना के तहत हर साल 60 हजार रुपये तक लाभान्वित सकते हैं। योजना का लाभ इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ परास्नातक, रिसर्च और अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज मिश्र ने बताया कि सभी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्रओं के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आने की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देता है। योजना का मकसद अर्तित कर देश के विज्ञान और तकनीकी रिसर्च को बेहतर बनाना है। बताया कि विज्ञान से स्नातक और परास्नताक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस तरह सालभर में विद्यार्थिों को 60 हजार रुपये मिलेंगे। इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्रों को पांच वर्ष कोर्स पूरा होने तक दी जाती है।आवेदक का भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता होना जरूरी है। आवेदकों को अपने संस्थान के अध्यक्ष को हस्ताक्षरित वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट भी देनी होगी। स्कॉलरशिप जारी करने के लिए बीएससी, एमएससी की मार्कशीट भी जमा करनी होगी।पहले साल की प्रदर्शन रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद ही स्कॉलरशिप जारी की जाएगी। यदि विद्यार्थी का शैक्षणिक स्कोर दूसरे वर्ष भी अच्छा रहता है तो दूसरे साल को स्कॉलरशिप बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये कर दी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष के इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। तिथि व आवेदन संबंधी जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ऑनलाइन इंस्पायर डॉट जीओ डॉट इन को देखते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *