सोमवार को परिषदीय विद्यालय खुलने पर शिक्षा के मंदिर की दहलीज पर पहला कदम रखने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने छात्र-छात्राओं के टीका लगाया और इसके बाद विद्यालय का निरीक्षण करते हुए पहाड़ा सुना। कक्षा सात और आठ के छात्र 17 व 19 का पहाड़ा नहीं सुना सके।सदर तहसील के मानीमऊ क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय की हकीकत जानने के लिए सीडीओ सोमवार को पहुंचे। सीडीओ ने छात्रों का टीका लगाकर स्वागत किया। निरीक्षण केदौरान स्कूलों में आधी अधूरी तैयारियों मिली। उन्होंने छात्रों से पहाड़े सुने, जिसमें सात और आठ के छात्र 17 व 19 का पहाड़ा नहीं सुना सके। विद्यालय परिसर में जलभराव, गंदगी और मिड डे मील की सब्जी देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई।सीडीओ ने कहा कि प्रति वर्ष 75 हजार रुपये की ग्रांट स्कूल के लिए आती है। वह कहां खर्च होता है, इस पर प्रभारी शिक्षक सर्वेश दुबे चुप हो गए। सीडीओ ने सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र बंद देखकर कार्रवाई की बात कही।