Sun. Dec 22nd, 2024

इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो गई है। इसके लिए विद्यार्थी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करके कहा गया कि विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाए। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवार्ड योजना की शुरुआत की गई है।योजना का मूल उद्देश्य 10 सेS 15 वर्ष 15 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा छह से दसवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक व नवाचार विचार विकसित करना है। इसके लिए सभी विद्यालयों में आइडियल बॉक्स लगाया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी अपने नए-नए विचार को लिखकर आइडियल बॉक्स में डालेंगे। परीक्षण के बाद बेहतर विचार को अपलोड किया जाएगा।आवेदन ईएमआईएएस वेब पोर्टल पर करना होगा। इंस्पायर योजना के तहत विद्यार्थियों को विज्ञान मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में दस हजार रुपये उपलब्ध कराया जाता है। डीआईओएस अशोक राणा ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है। अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *