जिले के 40 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 121 शिक्षकों की कमी है। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की कमी से पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। पठन-पाठन प्रभावित होने से बोर्ड परीक्षा परिणाम साल दर साल बिगड़ता जा रहा है। वहीं शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालयों में दाखिला भी प्रभावित हो रहा है।राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 40 है। इन विद्यालयों में कुल 283 शिक्षक कार्यरत है। प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों के अधिकांश पद रिक्त हैं। ऐसे में शिक्षकों की कमी विद्यार्थियों के शैक्षिक भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। शिक्षक न होने से संबंधित विषयों की कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही है। शहर स्थित जीआईसी कॉलेज में तीन और जीजीआईसी में आठ पद रिक्त हैं। इसी तरह राजकीय माध्यमिक विद्यालय पूरबगांव में एक, चंदीगोविंदपुर में तीन, शेखपुर में एक पद रिक्त है। यही स्थिति अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की है। शिक्षकों की कमी के कारण चार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 50 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम आए थे। शासन की ओर से प्रधानाचार्य को नोटिस दी गई थी।