Wed. Feb 5th, 2025

उत्कृष्ट कार्यों से बेसिक शिक्षा विभाग का मान बढ़ाने वाले 220 शिक्षकों, छात्रों व शिक्षाधिकारियों को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शनिवार को सम्मानित किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रमः में उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह शिक्षा में नव प्रयोगों व तकनीकी पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि तेजी से अपडेट हो रही दुनिया में आज जो तकनीकी है वह 10 वर्षों बाद पौराणिक हो जाएगी। उन्होंने मानव संपदा पोर्टल पर पांच नए माड्यूल, डिजिटल होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड, समझ व किसलय पुस्तकों का भी विमोचन किया।बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के बीते सात वर्षों में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की सूरत बदली है। पहले सरकारी स्कूलों की छवि ऐसी थी कि लोग कहते थे कि यहां पढ़ाई नहीं होती। अब आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब सहित तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी आइवीएस राव ने कहा कि यूपी में शिक्षा की सूरत बदली है और दूसरे राज्यों को भी राह दिखा रहा है। प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम ने कहा कि अब हमारा विभाग ऐसे कंपोजिट विद्यालय जिसमें प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई हो, उन्हें बनाने की तैयारी कर रहा है। 20 से 25 एकड़ में बनने वाले इन विद्यालयों में 100 शिक्षकों की तैनाती होगी। शिक्षकों के लिए आवास होंगे और विद्यार्थियों को स्कूल लाने के लिए बसों की सुविधा होगी।मानव संपदा पोर्टल से अब शिक्षकों को आनलाइन जीपीएफ, एनओसी, चयन व प्रोन्नत वेतनमान, अनुशासनिक कार्रवाई व नोटिस का निस्तारण व सेवा पुस्तिका में संशोधन की आनलाइन सुविधा मिलेगी। समग्र शिक्षा की वेबसाइट, न्यायालय में लंबित वादों की जानकारी के लिए कोर्ट केस मानीटरिंग पोर्टल का शुभारंभ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *