स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा देश भर के स्कूलों में सामुदायिक और निजी क्षेत्र के भागीदारी के माध्यम से स्कूलों को सुदृढ़ करने के उद्धेश्य से संचालित कार्यक्रम का नाम विद्यांजली कार्यक्रम है| विद्यांजली के अंतर्गत स्कूलों को प्रवासी भारतीय स्वयं सेवको, युवा पेशेवर संगठनों, गैर सरकारी संगठनो स्कूलों के पूर्व छात्रों सेवारत /सेवानिवृत शिक्षकों ,सरकारी अधिकारियों /पेशेवरों और कई अन्य लोगो को जोड़ा जायेगा विद्यांजली कार्यक्रम के सम्बन्ध में समस्त जानकारी भारत सरकार के विद्यांजली पोर्टल पर उपलब्ध है| यूजर मैनुवल के अनुसार विद्यालय स्वयं सेवी एवं जनपदीय नोडल अधिकारी (BSA) लाग इन कर अपेक्षित कार्यवाही कर सकेंगे |
देखे आदेश