शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित होते रहते है , जो हमारे लिए सहायक भी होते है | इसी क्रम में वर्तमान में चल रहे निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के कक्षा 4,5 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का एफ़०एल०एन० (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान )दो दिवसीय प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशनके समन्वय से आयोजित किया जा रहा है| प्रथम चरण में यह प्रशिक्षण 41 जनपदों 196 विकास खंडो में आयोजित होगी | देखे आदेश