बेसिक शिक्षा विभाग में नित नए आदेश आते रहते है जो चर्चा का विषय बन जात है | एक खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसा ही एक आदेश दिया है जिसमे प्रतिदिन प्रातः 9 बजे सभी को अपनी सेल्फी व्हाट्स एप पर भेजनी है | ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही कि भी बात कही जा रही है|
यह आदेश दिया है खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना जनपद मऊ ने उन्होंने सामस्त प्रधानाध्यापक को सम्बोधित अपने आदेश में कहा है कि संज्ञान में आया है कि विद्यालय भ्रमण के दौरान अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक समय से विद्यालय पर उपस्थति नहीं रहते | अतः आप सभी अपने समस्त स्टाफ सहित सेल्फी अधोहस्ताक्षरी के नम्बर पर भेजना सुनिक्षित करेंगे | यदि समय से सेल्फी नहीं प्राप्त होती है तो उक्त के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कि संस्तुति कर दी जाएगी | अभी तक इस आदेश के बाद किसी संगठन कि कोई प्रतिक्रिया नही आई है |
