Thu. Nov 21st, 2024

परिषदीय विद्यालय में शैक्षिक वातावरण का सृजन करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा लगातार कवायत किये जा रहे है |इसी क्रम में महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार बी.एस.ए. द्वारा गठित टीम द्वारा विद्यालयों का निरिक्षण भी किये जा रहे हैं | निरिक्षण में विभिन्न विन्दुओं के अवलोकन में कमी पाए जाने पर कार्यवाही भी कि जा रही हैं |कार्यवाही में कही वेतन बाधित तो कही निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है |विभिन्न कार्यो की जिम्मेदारी के लिए अध्यापक वर्तमान में अपने आपको कार्यवाही से बचा लेना किसी जंग जीत लेने के बराबर ही है | फिर भी यदाकदा जानकारी के आभाव या लापरवाही में किये गए कुछ ऐसे कार्य है जो आपको कार्यवाही/ निलम्बन की जद में ला सकते है |

1- विभागीय दायित्व का नि“

0;्वहन न करना – वर्तमान में शिक्षको को शिक्षण कार्य के साथ विभिन्न कार्य करना पड़ता है यथा , बी एल ओ ,डी बी टी ,विभिन्न अभिलेखीकरण,विद्यालय में उचित साफ सफाई न होना इत्यादि |शिक्षण कार्य में उदासीनता व इन कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता में वेतन अवरुद्ध /निलम्बन की कार्यवाही हो सकती |

2- बच्चों से शिक्षा ग्रहण करने के अतिरिक्त अन्य कार्य लेना –विद्यालय में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है परन्तु प्रायः यह देखा जाता है कि बच्चो से अन्य कार्य भी करते है /कराये जाते है |जैसे विद्यालय/कक्षा-कक्ष में झाड़ू लगवाना,किचन सम्बन्धी कार्य लेना यथा खाना बनवाना |बच्चो से हाथ दबवाना पंखा करवाना ये समस्त कार्य आपको कार्यवाही की जद में ला सकते है |

3-धुम्रपान करना – विद्यालय में धुम्रपान पूर्णतया निषेध है इसके बाद भी यदि कोई अध्यापक किसी भी प्रकार के धुम्रपान करता है तो भी उसपे कार्यवाही हो सकती है |

4-विद्यालय में सोना- विद्यालय में शिक्षक को शिक्षण कार्य या विद्यालय सम्बन्धी कार्य करना होता है लेकिन यदि कोई शिक्षक विद्यालय में सोया हुवा पाया जाता है तो उसपे कार्यवाही होगी |

5-अन्य लापरवाही –अगर विद्यालय में छुट्टी के बाद कोई बच्चा कमरे में बंद रह जाताहै तो समस्त स्टाफ पर कार्यवाही हो सकती है | विद्यालय बंद करते समय की गई असावधानी आपको कार्यवाही की जद में ला सकती है |

6-शिक्षक उपस्थति- निरिक्षण में प्रथम विन्दु शिक्षकों की उपस्थति ही देखी जाती है | प्रथम दृष्टया अनुपस्थिति की स्थति में उस दिन का वेतन काटा जा सकता है |कुछ अन्य मामलो में निलम्बित भी किया जा सकता है |

7-अनुशासन हीनता –शिक्षकों के आचरण नियमावली के अनुरूप न होने पर भी कार्यवाही हो सकती है |

8-विभाग की छवि धूमिल –शिक्षकों द्वारा कृत कोई कार्य जिससे बेसिक शिक्षा विभाग की छवि ख़राब हो तो निलम्बन की कार्यवाही हो सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *