वैसे तो ARP ( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ) के कार्य उनके चयन के समय ही बता दिए गए थे , परन्तु आय दिन शिकायत आती रहती है की बहुतायत ARP द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के इतर कार्य किया जाता है तथा दवाव बनाने का प्रयास किया जाता है अभी हाल ही में जौनपुर की घटना सर्वविदित है | इसी बिंदु का संज्ञान लेते हुवे BSA बलिया द्वारा सभी BEO व ARP को निर्देशित किया है | उन्होंने कहा है की शिकायत आ रही है की कुछ ARP द्वारा विभागीय नियमो से हटकर कुछ अन्य कार्य किया जा रहा है |यथा विद्यालय में जाकर नियम विरुद्ध तरीके से उपस्थति पंजिका, एमडीएम पंजिका, कम्पोजिट ग्रांट पंजिका आदि की मांग की जा रही है साथ ही अपने हित से सम्बन्धित कार्य को करने के लिए कह रहे है , नहीं करने पर धमकी भी दी जा रही है |खंड शिक्षा अधिकारी / जिला समन्वयक के साथ भी अनावश्यक रूप से घूम रहे है |BSA बलिया द्वारा उक्त कार्यों को अनुचित बताते हुवे कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की चेतवानी दी है |