वैसे तो अध्यापकों को जब जब जो-जो जिम्मेदारी मिली है उसका बखूबी निर्वहन किया है।लेकिन फिर भी उसकी अग्नि परीक्षा खत्म होने का नाम ही नही ले रही। पिछले दिनों महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चले निरीक्षण अभियान का परिणाम सभी के सामने है ।उसके बाद भी नित नए प्रयोग किये जा रहे है।
एक ताजा मामला प्रकाश में आय
;ा है जिसमे एक विद्यालय पर आए एक फोन कॉल में सामने वाला एक अध्यापक से बात कर सभी अध्यापक की उपस्थिति के विषय मे बात करता है तथा बात करते करते किसी एक बच्चे से बात कराने को बोलता है। और बच्चों से भी अध्यापकों के उपस्थिति के विषय में पूछता है। जब बच्चे द्वारा यह कहा जाता है कि सभी लोग है। तो फिर एक अन्य अध्यापक से बात कराने को कहा जाता है ।अधिकृत अवकाश पर रहने वाले एक अध्यापक का लिव रिफरेंस नम्बर भी मांगा जाता है।सभी अध्यापक से बात हो जाने पर रसोइयां से भी बात की जाती है और पुनः उनसे भी वही प्रश्न किया जाता है की क्या सभी लोग स्कूल आएं है,खाना में क्या बन रहा है सब्जी में क्या क्या पड़ता है इत्यादि। उपरोक्त पूरे वार्ता का ऑडियो बहुत ही तेजी से विभिन्न ग्रुप में वायरल हो रहा है। जिसमे अध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
वैधानिक चेतावनी-हमारे साइट पर लिखी गई पोस्ट का सर्वाधिकारी सुरक्षित है।