कानपुर के एक उच्च प्राथमिक माडल विद्यालय में एक अनुदेशक ने अमानवीय कार्य करते हुए कक्षा-5 के बच्चे द्वारा 2 का पहाडा नहीं सुना पाने पर उसके हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी जिससे उसके कपडे फट गए और वह घायल भी हो गया |गौरतलब हो की इस विद्यालय में एक निजी संस्था आईबीटी की ओर से एक अनुदेशक प्रशिक्षण देता था अब उसका तबादला दुसरे विद्यालय में हो गया है |वही इसकी जानकारी होने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया |बीएसए ने आरोपित पर कार्यवाही का भरोसा दिया है | साथ ही विद्यालय के प्रभार पर कार्यरत सहायक अध्यापिका व् एक अन्य शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस दिया गया |