Fri. Oct 18th, 2024

समस्त BSA, BEOs, DCs, SRG, ARPs, DIET मेंटर्स एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-

       आप अवगत हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मूलभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में निपुण भारत मिशन में चिन्हांकित किया गया है। राज्य में उक्त शिक्षा से संबंधित केन्द्र के रूप में आंगनबाडी केन्द्र चिन्हित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग एवं निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगातार आपसी समन्वय से उक्त आयुवर्ग के बच्चों हेतु शैक्षिक वातावरण तैयार करने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। 
         तद्क्रम में जनपद के *वे विद्यालय जिनके परिसर में आंगनबाडी केन्द्र संचालित हैं, नोडल अध्यापक द्वारा विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधन यथा पुस्तकालय, खेल कूद सामग्री, प्रिंटरिच कहानी कविताओं से संबंधित पोस्टर्स आदि प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाये। इसके लिए नोडल अध्यापक एवं आंगनबाडी कार्यकत्री आपसी समन्वय से कार्य करेंगी।* 
          कृपया उक्त के संबंध में संलग्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

आज्ञा सेः-
महानिदेशक,
स्क&

#x942;ल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *