
जनपद फिरोजाबाद के अराव ब्लाक के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मध्यान भोजन करने के बाद अचानक बच्चों की तबियत खराब हो गई ,इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया |गौरतलब हो की विद्यालय में आलू बैगन की सब्जी व चावल बनें थे ,जिसे खाने के एक घंटे बाद बच्चो को खांसी आने लगी व साँस लेने में दिक्कत होने लगी उन्हें अस्पताल भेजना पडा |एस.डी.एम. के निर्देश पर तहसीलदार ने रसोई घर को सील करा दिया है |
रखे इन बातों का ध्यान –
- wp_bottom_of_page - bottom_of_page -->*मध्यान भोजन में रखें यह सावधानी-
*बच्चों को भोजन देने से पूर्व शिक्षक भोजन स्वय जरुर चखें |
*रसोइयों को भोजन बनाने के दौरान सावधानी बरतने को कहे ,साथ ही भोजन को ढक कर रखना सुनिश्चित करें |
*