Fri. Feb 7th, 2025

लखनऊ एवं अयोध्या मण्डल के समस्त जनपदों के डायट प्राचार्य, BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें-
आप अवगत हैं कि लखनऊ एवं अयोध्या मण्डल के समस्त जनपदों में क्रमशः18 अक्टूबर 2022 एवं 18 नवम्बर 2022 को NAT परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त आकलन के आधार पर परीक्षा परिणाम को 6 श्रेणियों A+, A, B, C, D एवं E में जारी किया गया है।
अग्रेतर अवगत कराना है कि माह मार्च 2023 में पुनः NAT परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
अतः संलग्न निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विद्यालय, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर गतिविधियां सुनिश्चित की जायें , जिससे कि माह मार्च 2023 में होने वाले NAT में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *