BASIC SHIKSHA KI CHARCHA
शीतकालीन अवकाश के बाद सो&
#x92E;वार को प्रदेश के समस्त परिषदीय /अशासकीय सहायता प्राप्त प्रथमिक/उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालय दिनांक 16 जनवरी 2023 को निर्धारित समयानुसार संचालित किये जायेंगे | (जिन जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा शीतकालीन का अवकाश है उन्हें छोड़कर ) विद्यालय सञ्चालन से पूर्व विद्यालय परिसर, विद्यालय भवन कक्षाकक्ष, शौचालय, किचेन आदि की साफ-सफाई, पानी आदि की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा ली जाए। अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्र/छात्राओं की विद्यालय में शतप्रतिशत समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए तथा कोई भी शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी बिना अवकाश के विद्यालय से अनुपस्थित न रहें। ठण्ड को ध्यान में रखते हुए कक्षाकक्ष में लगे खिड़कियों आदि को आवश्यकतानुसार बंद रखा जाए तथा यह ध्यान रखा जाए कि अकारण कोई भी छात्र / छात्रा ठण्ड से प्रभावित न हो। मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन समय से सुनिश्चित किया जाए तथा विद्यालयी अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए। किसी प्रकार की लापरवाही / शिथिलता / अनियमितता न हो |