BASIC SHIKSHA KI CHARCHA.IN-
भले ही 69000 शिक्षक भर्ती में &
#x92C;ी टी सी के साथ बीएड अभ्यर्थियों को भी मौक़ा मिलने से हजारो बीएड अभ्यर्थी शिक्षक बन गये लेकिन कई चरणों में पूर्ण इस वैकेंसी में बीएड अभ्यर्थियों को अभी भी ब्रिज कोर्स नहीं कराया गया |गौरतलब हो की राष्ट्रिय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 28 जून 2018 को बीएड अभ्यर्थियों को इस शर्त के साथ मान्य किया कि नियुक्ति के बाद इन्हें 2 वर्ष के अन्दर 6 माह का ब्रिज कोर्स अनिवार्य रूप से कराया जाएँ |परन्तु निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी अभी तक ब्रिज कोर्स नहीं कराया गया |….जब खुद न्यायालय गए थे बीएड अभ्यर्थी
69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षक दूरगामी सोच रखते हुवे स्वयं याचिका की जहां हाईकोर्ट ने आदेश दिया की यदि सरकार निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण नहीं कराती तो किसी विषम परिस्थिति के लिए बीएड अभ्यर्थी जिम्मेदार नहीं होंगे |