Thu. Nov 21st, 2024

आधे सत्र बीत जाने पर भी बच्चों को किताबो के लिए प्रतीक्षा करना अब बीते दिनों की बात होने जा रही है ।सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चे अब नई किताबो से पढ़ाई करे,इसी उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने किताबों व कार्य पुस्तिकाओं का वितरण शुरू कर दिया है ।प्रदेश के सभी बीएसए कार्यालय को 1-1लाख से अधिक किताबें भेजी जा रही है और मार्च के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी|

गौरतलब हो की विगत सत्र 2022 -23 &#x

92E;ें लगभग आधे सत्र बीत जाने के बाद किताबे मिली थी और इसका असर बच्चों पड़ा था उन्हें पुरानी किताबो से पढ़ाई करनी पड़ी थी |

इस सम्बन्ध में पाठ्य पुस्तक अधिकारी पवन सचान ने कहा है कि ‘अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों में नया सत्र शुरू होगा |मौजुदा सत्र की छात्र संख्या के अनुपात में किताबें जिलावार भेजी जा रही है |ताकि बच्चों को स्कूल खुलने से पहले किताबें दी जा सकें |’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *