आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अब मिलेगा पका हुआ गर्म भोजन ।ग़ौरतलब हो कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों को तो MDM के मेनू के हिसाब से भोजन मिलता था लेकिन आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन के बजाय कच्चा राशन मिलता था ।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जी ने हाट कुक्ड फ़ूड योजना ka प्रस्तुतीकरण देखा ,उन्होंने कहा की बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पोषण युक्त भोजन आवश्यक है ।
कैसे होगा संचालित –
page - bottom_of_page -->जो आंगनबाड़ी केंद्र परिषद विद्यालय के प्रांगण में संचालित होते है उसने बच्चों को भोजन बनाने की ज़िम्मेदारी विद्यालय के रसोइयों को होगा वहीं जो आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय से दूर है वहाँ हॉट कुक्ड फ़ूड बनवाने की ज़िम्मेदारी आंगनबाड़ी सहायिका का होगा ।