वैसे तो डायस पर जाने के बाद बहुत से व्यक्ति असहज हो जाते है लेकिन एक वीडियो शोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वॉयरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति ख़ुद को उपखंड शिक्षा अधिकारी बता रहा है ।व्यक्ति नें अपने आपको गोरखपुर जनपद का बताते हुवे अपना पद उपखंड शिक्षा अधिकारी जिसका शार्टफ़ॉर्म ARP बताया ।साथ ही व्यक्ति ने ख़ुद की शेखी बघारते हुवे बताया कि मेरे अधीन 1से12 तक के विद्यालय आते है और मैं अध्यापकों को दंड भी देता हूँ ।वक्ता ने संपूर्ण भारत का सर्वाधिक क्षमता वाला ग्रुप को चलाने का दावा भी किया ।
उक्त व्यक्ति के वीडियो क&
#x94B; देखने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है ।![](https://basicshikshakicharcha.in/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220915_153951.jpg)
एक व्यक्ति लिखते है –
गोरखपुर जनपद की वह कौन सी समिति है जिन्होंने उप खंड शिक्षा अधिकारी का पद सृजित किया है और उस पर नियुक्ति की है उपरोक्त आत्ममुग्धता की अवस्था में डूबते उतराते डायस सम्भाले नामचीन की।