Wed. Feb 5th, 2025

समस्त जनपद कृपया ध्यान देंः-

         वर्ष 2023-24 में स्कूल रेडीनेस आधारित गतिविधि शिक्षण नवीन शैक्षिक सत्र में *10 अप्रैल 2023 से प्रारंभ* किया जाना है। इस वर्ष प्रारंभिक 8 सप्ताह हेतु गतिविधि कलेण्डर एवं स्कूल रेडीनेस शिक्षक संदर्शिका मुद्रित कराकर समस्त प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को उपलब्ध करायी जा रही है। अंतिम चार सप्ताह कक्षा-1 हेतु भाषा एवं गणित संदर्शिका के साथ समेकन के रूप में संचालित किया जाना है। जिसके बारे में समस्त नोडल एस0आर0जी0 को राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण दिनांक 16 मार्च 2023 को सम्पन्न किया जा चुका है। उक्तानुसार प्रशिक्षित नोडल एसआरजी जनपद स्तर पर नोडल शिक्षक संकुल एवं नोडल शिक्षकों का अभिमुखीकरण ऑनलाइन मोड पर कर रहें हैं। 
वर्ष 2023-24 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर का कक्षा-1 में संचालन पत्रानुसार  दिशा निर्देशों के अंतर्गत किया जाना है।
  उपरोक्तानुसार कार्यक्रम का संचालन समयबद्ध रूप में सुनिश्चित करें। 

आज्ञा सेः-
राज्य परियोजना नि&

#x926;ेशक,
समग्र शिक्षा, उ0प्र0।


संपूर्ण विवरण यहाँ से करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *