Wed. Feb 5th, 2025

अंतर्जनपदीय ट्रांसफर का आवेदन करने हेतु उत्सुक शिक्षक साथियों के लिए सुझाव / अनुरोध 🚩

👉🏻 कृपया अभी पोर्टल/सर्वर सह

40; से चलने दें तब फार्म भरे, थोड़ा इंतजार कर लें..

👉🏻 जब सही ढंग से पोर्टल चलने लगे तभी फार्म भरना उचित है क्योंकि दुबारा संशोधन का मौका अभी नहीं दिया जा रहा।

👉🏻 अभी बहुत सी जगह ओटीपी नहीं आ रही है तथा कई बार फार्म भरने के पश्चात अंत में नॉट डन आ रहा है इसलिए थोड़ा इंतजार करें।

👉🏻 पिछली बार कुछ जिलों में जहां पर 0 रिक्ति दिखाई गई थी बाद में वहां पर सीट बढ़ा दिया गया था इसलिए भी थोड़ा सा एक या 2 दिन और इंतजार कर ले क्या पता आपके वांछित जिले में सीट आ जाए।

👉🏻 जिन साथियों को म्यूच्यूअल साथी मिले हुए हैं उन से अनुरोध है कि वह अपने म्यूच्यूअल साथी से ही ट्रांसफर कराएं, जल्द ही mutual भी प्रारंभ हो जायेगा।

म्यूच्यूअल ट्रांसफर कराने पर ट्रांसफर एक तो 100% पक्का रहता है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहती है साथ ही ट्रांसफर हेतु जिलों में बहुत कम सीट खुली हुई हैं तो कम से कम कुछ सीट बढ़ जाएंगी और किसी का भला हो जाएगा।

👉🏻 जिन जिलों के लिए आप आवेदन कर रहे हैं यदि वहां जाने के लिए आप पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो तभी किसी जिले का नाम भरे अन्यथा कुल 7 जिलों में से अगर एक जिला भी भरते हैं तब भी फार्म मान्य होगा, अनावश्यक रूप से किसी जिले को भर देने से और बाद में वहां पर ना जाने से सीट का नुकसान होता है और बाद में दोबारा काउंसलिंग का मौका भी नहीं मिलता है
अतः ऐसे लोगों से विशेष रूप से निवेदन 👆

👉🏻 अभी एक-दो दिन का टाइम लेकर अपने जो भी आवश्यक प्रपत्र आदि हो प्रयास करें कि वह बन जाए तब आवेदन करना और ही उचित रहेगा क्योंकि आवेदन के पूर्व की तिथि के यदि समस्त प्रपत्र होते हैं तो ज्यादा बेहतर रहता है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *