प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। स्कूल अब तीन जुलाई को खुलेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्&
#x930;ताप सिंह बघेल ने 24 जून को आदेश जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि निदेशक से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में छुट्टी बढ़ाई गई है, लेकिन आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छुट्टीक्यों बढ़ाई गई है। आठवीं तक के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी होती थी, इस बार परिषद सचिव के आदेश पर इसे 26 जून तक कर दिया गया था।
इसके बाद सचिव के आदेश पर स्कूलों में छुट्टी दो जुलाई तक फिर बढ़ा दी गई है। साथ ही स्कूल खोलने से पहले उसकी साफ सफाई, शौचालय की सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है।