अन्तरजनपदीय तबादलों में शिक्षकों के पदनाम पर खेल
आरोप
लखनऊ, 71 शिक्षकों का लखनऊ तबादला बेसिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ में कर दिया है। तबादले वाले शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादलों में शिक्षकों आगे पदनाम नहीं लिखा है। स्पष्ट नहीं के पदनाम पर खेल कर दिया। सहायक है कि यह सहायक हैं या प्रधानाध्यापक । शिक्षकों के पद शून्य दिखाए। दो दिन पहले जारी तबादला सूची में मानक से अधिक 71 शिक्षक लखनऊ आ गए।
दूसरे जिले जाने वाले सिर्फ चा&#
x930; हैं। शिक्षक नेता विभाग द्वारा शिक्षकों के तबादले जारी सूची पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहनप्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि खाली पदों के सापेक्ष अधिक स्थानान्तरण किये गए हैं। बीएसए अरुण कुमार का कहना है कि प्राइमरी सहायक शिक्षकों के पद शून्य थे। प्राइमरी के हेड के करीब 45 व जूनियर हेड के 15 पद पर खाली थे। इसी के सापेक्ष तबादले किये गए हैं।