अब यूनिक आइडी से जानेंगे शिकायत की स्थिति
, लखनऊ : सूचना आयोग ने अब लोगों क&#x
940; सुविधा के लिए दफ्तर में आने वाली अपीलों व शिकायतों को लेकर यूनिक आइडी जारी करना शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी आवेदनकर्ता को उनके मोबाइल पर उपलब्ध करवाई जा रही है। यूनिक आइडी के जरिए संबंधित व्यक्ति आयोग की वेबसाइट में केस स्टेटस के कालम में जाकर अपनी अपील या शिकायत की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगा। पहले यही जानकारी लेने के लिए लखनऊ सहित विभिन्न जिलों के लोगों को आयोग के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे।राज्य सूचना आयोग की तरफ से पहले 90 प्रतिशत काम आनलाइन नहीं होता था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद आयोग अपीलों व शिकायतों
सूचना का अधिकार
की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने की कवायद कर रहा है। पहले इन्हें रजिस्टर पर ही दर्ज करने की प्रथा आयोग के गठन के बाद से चली आ रही थी। जो लोग दफ्तर में जाकर खुद अपील या शिकायतें देते थे उन्हें भी कोई नंबर जारी नहीं किया जाता था।
सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह के निर्देशों पर रजिस्ट्रार संदीप गुप्ता व संयुक्त रजिस्ट्रार रंजिनी शुक्ला ने अपीलों व शिकायतों को प्राप्त कर सकते हैं।
लेकर यह व्यवस्था बनाई है कि हर प्रकार के आवेदन का यूनिक आइडी नंबर जारी किया जाए। इसकी जानकारी संबंधित को भी फोन पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे आवेदनकर्ता को आरटीआइ की अदालत में क्या निर्णय लिया गया या सुनवाई की अगली तिथि की जानकारी आसानी के साथ वेबसाइट पर मिल सकेगी। इस बारे में रंजिनी शुक्ला ने बताया कि अपीलों व शिकायतों के अलावा डाक से रोजाना 500 से ज्यादा आने वाले हर प्रकार के पत्रों को लेकर भी यूनिक आइडी जारी की जा रही है। आयोग की वेब साइट upic.gov.in पर जाकर केस स्टेटस के कालम में यूनिक आइडी के जरिए लोग अपनी शिकायतों या अपील को लेकर सारी जानकारी