स्कूल चलो अभियान शुरू
परिषदीय स्कूलों में विद्यार&#x
94D;थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सोमवार से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। सभी स्कूलों के शिक्षक अपने आसपास के क्षेत्रों में अभिभावकों से संपर्क कर विद्यार्थियों का प्रवेश कराएंगे। आउट आफ स्कूल बच्चों का शत-प्रतिशत प्रवेश कराने पर जोर दिया जा रहा है। 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा और विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया बीते चार वर्षों में परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 40 लाख बढ़ी है। अब कुल विद्यार्थियों की संख्या 1.91 करोड़ पहुंच गई है। सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाकर उनका सत्यापन किया जा रहा है। शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने किन्हीं कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ दी है, उन्हें चिह्नित करें और स्कूल में दाखिला दें। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए अभी कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है। फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विद्यार्थियों की कुल संख्या दो करोड़ के पार पहुंच जाएगी।