Sun. Dec 22nd, 2024

दूसरी बार बगैर हेलमेट कार्यालय आने वाले सरकारी कर्मी माने जाएंगे गैरहाजिर

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर &#

x92E;िश्र ने कहा कि बिना हेलमेट के दूसरी बार कार्यालय आने वाले सरकारी कर्मियों को अनुपस्थित माना जाएगा और उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ये निर्देश मंगलवार को उन्होंने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगी। इसके तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी होगी। इसमें जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार कराकर पखवाड़े के अंत तक परिवहन आयुक्त को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत इससे जुड़े विभाग- परिवहन, गृह, लोक निर्माण विभाग चिकित्सा व शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के आधार पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत और दुर्घटना के मरने वालों की संख्या में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सड़क हादसों में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु अधिक हुई है। यह काफी चिंताजनक है। सरकार का

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, 17 से शुरू होगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

अच्छा कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस होंगे सम्मानित

चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से मेडिकल कॉलेज के सर्जरी व हड्डी रोग विभाग की तरफ से मेडिकल व पैरामेडिकल छात्रों के लिए बेसिक व एडवांस लाइफ सपोर्ट से संबंधित कार्यशाला होगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। परिवहन विभाग के सहयोग से स्कूली वाहनों के चालकों की आंखों व स्वास्थ्य का भी परीक्षण होगा।

स्कूलों में बच्चों को देंगे सड़क सुरक्षा की जानकारी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सांसद, विधायक आदि को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं संबंधित विभागों के अफसरों, बस, ट्रक, ऑटो यूनियन, एनजीओ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा और उनसे भी राय ली जाएगी। वहीं स्कूलों में भी प्रार्थना के बाद छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाएगी।

विशेष ध्यान है कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आए और लोग जागरूक हों। इसी क्रम में यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *