वरिष्ठता सूची के लिए बीएसए देंगे प्रमाण पत्र
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कू&#
x932;ों के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची करीब पांच माह की जद्दोजहद के बाद मंगलवार को जारी कर दी गई है। फरवरी से लगभग 12 बार इसे अंतिम रूप से जारी करने के लिए तारीखें बढ़ाई गई। अब 11 साल बाद शिक्षकों की प्रोन्नति हो सकेगी। सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने- अपने जिले में शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची त्रुटि रहित है का प्रमाण पत्र जारी करें।