Wed. Feb 5th, 2025

मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, सीएचओ बनी तो साथ रहने से किया इन्कार

कानपुर देहात। प्रयागराज में &#

x91C;्योति मौर्या और आलोक मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि कानपुर देहात में ऐसा की मामला सामने आया है। रसूलाबाद के एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी पाने के बाद बेवफाई का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मजदूरी कर पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। उसे रसूलाबाद सीएचसी में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) के पद पर नौकरी मिल गई, तो पत्नी ये कहकर दूर हो गई कि उसका सामाजिक स्तर उसके जीवनस्तर से मेल नहीं खाता है। उधर, शनिवार को सीएचओ ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया, तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

रसूलाबाद के रवींद्रपुरम निवासी अर्जुन की शादी वर्ष 2017 में बस्ती जिले की सविता मौर्या से हुई थी। शादी के बाद सविता ने अर्जुन से पढ़ाई करने की इच्छा जताई। इस पर अर्जुन ने कानपुर नगर के रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस से नर्सिंग का कोर्स करा दिया। पढ़ाई पूरी होने के बाद सविता को रसूलाबाद के नारखर्दु स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ की नौकरी मिल गई। अर्जुन के अनुसार इसके बाद सविता के सुर बदलने लगे। आए दिन विवाद होने लगा। वह कहती की उसका रंग काला है। उनका सामाजिक स्तर भी उससे

सविता मौर्या

अर्जुन

कानपुर देहात में भी ज्योति मौर्या जैसा मामला, पति ने लगाया बेवफाई का आरोप

पत्नी ने मारपीट का आरोप लगा दी तहरीर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया

मेल नहीं खाता है। वह उससे दूर रहने के लिए रसूलाबाद में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी। अर्जुन ने उसकी फीस की रसीदें दिखाते हुए बताया कि पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उसने कर्ज लिया। वह कर्ज अभी तक चुकता कर रहे हैं। आए दिन तगादा करने वाले दरवाजे पर खड़े रहते हैं। अर्जुन ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि पत्नी को नौकरी मिलने के बाद उसकी जिंदगी आसान हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *