पति को छोड़ शिक्षिका हेड मास्टर संग फरार
जंदाहा (वैशाली),सूत्र । वैशाली
जिले के जंदाहा थाना में एक पति ने मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और शिक्षिका बनाया। शिक्षिका शादी के 13 साल बाद अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर हेडमास्टर के साथ फरार हो गई। इस मामले में पति ने एफआईआर दर्ज करवाई है।जंदाहा के महिपुरा निवासी सरकारी स्कूल की शिक्षिका पति एवं दो बच्चों को छोड़कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ फरार हो गई। इस मामले में पति ने समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक
■ वैशाली जिले के जंदाहा
थाना का मामला
■ शादी के 13 साल बाद शिक्षिका ने उठाया कदम
विद्यालय जोरपुरा के प्रधानाध्यापक समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के मरीचा गांव निवासी राहुल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। अपनी पत्नी को उसने मेहनत- मजदूरी कर उच्च शिक्षा दिलाया था । इसके पश्चात उसे सरकारी शिक्षिका की नौकरी प्राप्त हुई।