चौथी, पांचवी कक्षा के बच्चों को करेंगे भाषा, गणित में दक्ष
प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी &#
x914;र मिडिल स्कूलों में चौथी और पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले को प्रेरणा ज्ञान उत्सव अभियान के तहत भाषा और गणित में दक्ष किया जाएगा।बच्चों का गणित और भाषा ज्ञान जानने के लिए उनका आकलन करते हुए उपचारात्मक शिक्षा देकर उन्हें निपुण बनाया जाएगा। जिले में 1664 प्राथमिक विद्यालयों में 1.56 लाख बच्चे जिला अध्ययनरत हैं।
दरअसल अधिकतर बच्चे कक्षा उत्तीर्ण करके आगे निकल जाते हैं,
सौ दिन का चलेगा प्रेरणा ज्ञान उत्सव अभियान
मगर उन्हें हिंदी, अंग्रेजी और गणित का ज्ञान नहीं हो पाता है। कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को फेल नहीं किया जा सकता है, ऐसे में शिक्षक बच्चों को वर्ष दर वर्ष अगली कक्षा में बढ़ा देते हैं।
अब बच्चों के जानने की क्षमता की परख करके उन्हें हिंदी, अंग्रेजी लिखने-पढ़ने और गणित हल करने में निपुण किया जाएगा। समन्वयक श्रीकृष्ण विश्वकर्मा ने बताया कि इससे कमजोर बच्चों की परख करके उनकी दक्षता को बढ़ाया जाएगा।