Sun. Dec 22nd, 2024

कर्मियों को तय समय पर दें प्रमोशन इंक्रीमेंट व पेंशन

मुख्यमंत्री ने कार्मिक एवं न&#

x93F;युक्ति विभाग की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नतियां लटकाने, पेंशन व अन्य सेवानिवृत्ति लाभ देने में दौड़ाने और इंक्रीमेंट के लिए जी-हुजूरी कराने की परंपरा का संज्ञान लिया। उन्होंने सोमवार को अफसरों की बैठक में सरकारी कर्मियों को मिलनेवाली सुविधा व लाभ से जुड़े हर बिंदु की विस्तार से समीक्षा की। तय समयसीमा में सभी लाभ दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल के वर्षों में शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की शिकायतों पर इतनी चिंता दिखाई हो। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की समीक्षा के दौरान कर्मचारियों की पदोन्नति, वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (इंट्री), इंक्रीमेंट, अवकाश, पेंशन, सेवानिवृत्त लाभ व एलटीसी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में पदोन्नतियां ‘ऑटो मोड’ में होनी चाहिए और उनमें किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। सरकारी सेवकों को तय समय पर पदोन्नतियां सुनिश्चित कराई जाएं। कोई भी डीपीसी लंबित न रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के सभी देवों का भुगतान तत्काल करने और उनकी पेंशन का निर्धारण तेजी से करते हुए जल्द से

जल्द पेंशन दिलाने का निर्देश दिया। ग्रा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं अ कार्मिक मुकुल सिंघल ने मुख्यमंत्री ग को विभाग की जिम्मेदारियों व उस हल पर की जा रही कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने गांव अधिकारियों को सभी सरकारी रह विभागों में तैनात कार्मिकों की संपूर्ण पुत्र जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने गांव के निर्देश दिए हैं।

मातहतों के एसीआर ! तत्काल भेजने का फरमान

मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा, वे सभी विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों व अन्य उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर दें कि वे अपने अधीनस्थों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां (एसीआर) तत्काल भेज दें ताकि इनके चलते कार्मिक की पदोन्नति में कोई अड़चन न आए और उनका समय से प्रमोशन हो जाए। उन्होंने कार्मिकों की • वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) तय समय पर मिलना सुनिश्चित करने की भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *