Mon. Dec 23rd, 2024

नगर क्षेत्र के आठ स्कूलों पर अवैध कब्जा बन रहा कायाकल्प में रोड़ा

खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने उपज&

#x93F;लाधिकारी से की शिकायत

संवाद न्यूज एजेंसी

प्रयागराज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के विभिन्न परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। वहीं, नगर क्षेत्र के आठ स्कूल ऐसे हैं, जहां अवैध कब्जे और लोगों की तरफ से किए गए अतिक्रमण के कारण पढ़ाई के साथ ही कायाकल्प कार्य में भी बाधा आ रही है। इस हीवेट रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गंदगी का अंबार है। अमर उजाला संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र भेजकर शिकायत की है।

नगर क्षेत्र के आठ परिषदीय स्कूलों में अवैध कब्जे को लेकर लंबे समय से शिक्षकों की तरफ से शिकायत की जा रही है। स्कूल परिसर में क्षेत्र के दबंग लोग अपने जानवर बांधने के साथ ही सामान

रखते हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले स्कूलों के कायाकल्प के काम में परेशानी आ

खंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र भेजकर शिकायत की है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय महेवा चक

रघुनाथ, प्राथमिक विद्यालय पुराफतेह मोहम्मद, प्राथमिक विद्याल बाबा जी का बाग, उच्च प्राथमिक विद्यालय हीवेट रोड, प्राथमिक विद्यालय अबूबकरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ और प्राथमिक विद्यालय मधवापुर की भूमि की पैमाइश कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *