सभी डायट को 20-20 लाख बजट आवंटित
लखनऊ। प्रदेश में सभी जिला शिक&
#x94D;षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को इस साल सत्र की शुरुआत में ही 20-20 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। इससे वे शिक्षक-शिक्षा योजनान्तर्गत शिक्षक-प्रशिक्षण व शैक्षिक गतिविधियों को आयोजित कर सकेंगे। अगस्त तक इस बजट के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें इसका प्रमाण पत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) को देना होगा। इसके तहत शिक्षक-शिक्षा के अन्तर्गत प्रोग्राम एंड एक्टिविटिज के लिए प्रति डायट को 15 लाख और आकस्मिक व्यय के लिए 05 लाख, कुल 20 लाख रुपये प्राचार्य डायट को आवंटित कर दी गई है। ब्यूरो