विषय-पदौन्नति पद पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले एवं अन्तजनपदीय डिमोशन पर आये शिक्षकों को प्राप्त प्रोन्नति/ चयन वेतनमान निरस्त एवं रिकवरी करने के संबंध में।
महोदय
c - wp_bottom_of_page - bottom_of_page -->उपरोक्षा विषयक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रक/ले0सं0/7001/2020-21 दिनांक 20.01.2021 एवं पत्रक 1018 / 2021-22 दिनांक 09.03-2022 का सन्दर्भ ले जिसके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आदेश पत्रांक ई-1/ 588187/2020-21 दिनांक 27.01.202नति पद पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले एवं जनपदीय डिमोशन पर आये शिक्षकों को प्राप्त मान की हुये उनका तत्काल अनियमित भुगतान की गणना कर सूची सेवापुस्तिका सहित आहारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था. परन्तु आप भी ऐसे शिक्षको सूची सेवापुस्तिका सहित उपलब्ध नही करायी गयी है।
अब आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि ऐसे शिक्षकों की सूची सेवापुस्तिका सहित] यथाशीघ्र अधोहस्तादारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सूची उपन होने की दशा में अनियमित भुगतान की रिकवरी करना संभव नहीं हो पा रहा है। सूचना कराने की स्थिति किसी भी प्रकार की काठी होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।