Fri. Oct 18th, 2024

परिषदीय शिक्षकों के सम्बन्ध में विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटिरहित करने के सम्बन्ध में।

सूच्य है कि अंतर्जनपदीय स्था&#

x928;ांतरण के परिणामस्वरूप स्थानान्तरित जनपद कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों के संबंध में ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जानी है इस हेतु आवश्यक है कि समस्त शिक्षकों के संबंध में विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अद्यतन अपडेट हो इस संबंध में निम्नलिखित कार्यवाही की जानी है-

1. मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2023 की छात्र संख्या अंकित किया जाना ।

2. स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों की मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन रिलीविंग तथा ज्वाइनिंग की कार्यवाही पूर्ण किया जाना।

3. कैडर तथा डिजिग्नेशन नैपिंग को त्रुटिरहित किया जाना। उल्लेखनीय है कि निम्नलिखित विवरण के अनुसार कैडर तथा डेजिग्नेशन मैपिंग का प्रावधान है- (क) कैडर AT Primary डेजिग्नेशन – Assistant Teacher / Headmaster Incharge (ख) कैडर HT Primary / AT Junior -Assistant Teacher/ Headmaster/ Headmaster-Incharge (ग) कैडर – HT Junior डेजिग्नेशन Headmaster

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 20 जुलाई 2023 से पूर्व उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *