Sat. Mar 15th, 2025

23 जुलाई 2023 का करेंट अफेयर्स

  1. 23 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में क”
    C;न-सा दिवस मनाया जाता है? – राष्ट्रीय प्रसारण दिवस –
  2. संस्कृति मंत्रालय और किस बैंक के बीच अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की

सुविधा के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं? – केनरा बैंक 3. हाल ही में किसने हंगरी के “Super GM Chess Tournament” जीता है? – आर. प्रज्ञानंद

  1. हाल ही में Life Insurance Corporation के नए Managing Director के रूप में किसे

नियुक्त किया गया है ? – सतपाल भानु

  1. हाल ही में किसे भारतीय तटरक्षक के 25 महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? – राकेश पाल
  2. हाल ही में DPIIT और किस राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से ‘एक जिला एक उत्पाद ‘ दीवार लॉन्च की है? – गुजरात Meri Ichchha Sabko Shiksha
  3. कौन-सा राज्य फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69 वें संस्करण की मेजबानी करेगा? – गुजरात 8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने रोजगार मेले में वर्चुअल माध्यम से कितने हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं? – 70 हजार से अधिक
  4. हाल ही में किसने प्रतिष्ठित International Annie Awards जीता है? – थलप्पिल प्रदीप
  5. हाल ही में किस IIT ने भारतीय विश्व मामलों की परिषद के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

किए हैं? – IIT गुवाहाटी

  1. हाल ही में किसने अफगानिस्तान के लिए 76 लाख यूरो की मानवीय सहायता की घोषणा की है?

• यूरोपीय संघ

  1. हाल ही में किस मंत्रालय ने GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए सर्वश्रेष्ठ सहभागिता पुरस्कार जीता है?— कोयला मंत्रालय
  2. हाल ही में किसने Go First Airline की उड़ान फिर शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी है ? – DGCA
  3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500वां मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर कौन बने हैं? – विराट
  4. किस राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए 56 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की है? – ओडिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *