तबादले के बाद पुराने स्थान सेवेतन निकला तो निलंबन
लखनऊ। निकायों में तबादले के ब&#
x93E;द उसी स्थान पर जमे रहने वालों का वेतन निकालने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं तबादले के बाद नई तैनाती स्थल पर न जाने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा।स्थानीय निकाय निदेशक डा. नितिन बंसल द्वारा इस संबंध में शनिवार को निकायों को निर्देश भेजा गया है। निकायों से इसकी सूचना मांगी गई है कि उनके यहां कितनों का स्थानांतरण हुआ और कार्यमुक्त कितने हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ नगर निगम में कई अभियंताओं स्थानांतरण
■ नए तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचे तो भी रोक दिया जाएगा वेतन
■ जिले में तीन और मंडल में सात वर्ष बिताने वालों का किया है तबादला
के बाद भी जमे हुए हैं। इसकी सूचना उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद यह आदेश किया गया है। राज्य सरकार ने तबादला नीति जारी करते हुए जिले में तीन साल और मंडल में सात साल तक रहने वालों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।