मानदेय में वृद्धि न होने से शिक्षामित्र नाराज, काली पट्टी बांध किया काम
श्रावस्ती। परिषदीय प्राथमि
15; विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के पद से समायोजन रद्द हो गया था। तब से अब तक शिक्षामित्रों को जा रहा है। जिसमें वृद्धि न होने से नाराज शिक्षामित्र काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार देर शाम शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट जाकर डीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।दस हजार रुपये मानदेय दिया प्राथमिक विद्यालय टंडवा में मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताते शिक्षामित्र । संवाद
परिषदीय विद्यालयों में काली पट्टी बांध कर शिक्षा दे रहे प्राथमिक विद्यालय टंडवा बनकटवा के शिक्षामित्र अनंत राम त्रिपाठी का आरोप था कि सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2017 में उनका सहायक शिक्षक पद से समायोजन निरस्त कर दिया गया था। तब से उन्हें सिर्फ दस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा
है। इसी विद्यालय की शिक्षा मित्र प्रीति सिंह का कहना था कि समायोजन रद्द होने के बाद सरकार ने शिक्षामित्रों को मानदेय देने व उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया था। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अल्प मानदेय में परिवार की जिम्मेदारी न उठा पाने के कारण हम अवसाद से ग्रसित हैं।
शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कृतिका शर्मा को सौंपा गया है। इस मौके पर कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।