Sat. Nov 16th, 2024

डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय

अभी 42 प्रतिशत मिल रहा महंगाई भ’

4;्ता, जुलाई महीने से 46 फीसदी होगा देय

अमर उजाला ब्यूरो

प्रयागराज । जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 46 फीसदी हो जाएगा, जो जुलाई महीने से देय होगा। इसका एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंसनर्स को लाभ होगा। वेतन एवं पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व

अंक रहा। इसके बाद अगस्त में अंक रहा। इसके बाद अगस्त में 375, सितंबर में 378, अक्तूबर में 382, नवंबर में 382, दिसंबर में 381, जनवरी 2023 में 382, फरवरी में भी 382, मार्च में 384, अप्रैल में 386 तथा मई में 388 अंक रहा। सोमवार को जून का भी उपभोक्ता सूचकांक जारी हो गया, जुलाई 2022 में औद्योगिक श्रमिकों जो 393 अंक रहा।

अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार

के लिए उपभोक्ता सूचकांक 374

एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को होगा लाभ

इस तरह से 12 महीने का औसत

सूचकांक 382.25 अंक हो गया है। इस आधार पर निर्धारित फार्मूला के तहत महंगाई भत्ता 46.23 फीसदी बनता है। नियमाननुसार न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। ऐसे में जुलाई से 46 फीसदी डीए देय होगा। अभी 42 फीसदी डीए मिल रहा है। इस तरह से डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। हरिशंकर तिवारी का कहना है कि 46 फीसदी महंगाई भत्ता जुलाई से देय होगा । हालांकि, सरकार की ओर से जुलाई या अगस्त में डीएम में बढ़ोतरी की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *