Sun. Sep 8th, 2024

शिक्षामित्रों का मानदेय 2500 बढ़ाने की तैयारी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्&#

x92F; सरकार शिक्षा मित्रों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 12500 रुपये करने पर विचार कर रही है। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश में 1.48 लाख शिक्षा मित्र मौजूदा समय परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

शिक्षा मित्र सालों से मानदेय बढ़ाने की मांग करते चले आ रहे हैं। इनका मानदेय अगस्त 2017 में 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया। इनको यह मानदेय भी कभी तय समय

■ 1.48 लाख शिक्षा मित्र परिषदीय स्कूलों में हैं ■ मानेदय 12500 रुपये करने पर विचार

पर नही मिल पता है। शासन द्वारा जून माह का मानदेय बीते छह जून को ही जारी किया, जो अभी तक इनके खातों में नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में कुछ शिक्षा मित्र इन समस्याओं को लेकर गए थे। उत्तर प्रदेश बीटसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव कहते हैं कि शिक्षा मित्रों का मानदेय कम से कम 30 हजार हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *