शिक्षकों के वेतन से काटे सामूहिक बीमा
के पैसे का ब्याज सहित हो भुगता
न प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सीएम को भेजा ज्ञापनलखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के वेतन से काटे गए सामूहिक बीमा कटौती की राशि का ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की है।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के 87 रुपये प्रतिमाह की कटौती अगस्त 2022 तक कि गई। जबकि सामूहिक बीमा पॉलिसी एलआईसी की ओर से बंद कर दी गई है।
उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों के वेतन से काटी गई सामूहिक बीमा की राशि को ब्याज सहित वापस करने व आठ साल के सामूहिक बीमा से कटौती बंद हुए 11 माह से अधिक आच्छादित नही होने के नुकसान की समय गुजर गया है किन्तु अभी तक प्रतिपूर्ति प्रदान करने का कष्ट करें।
101 माह की सामूहिक बीमा कटौती की धनराशि ब्याज सहित शिक्षकों को वापस नही की गई है। इस संबंध में पूर्व में पत्र वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिया गया है। किंतु अभी तक 11 माह के बाद भी शिक्षकों को उनका पैसा वापस नही दिया जा रहा है। इसके लिए शिक्षक लगातार कार्यालयों के चक्कर काट रहे है।