उपयुक्त विषयक के सूच्य है कि शिकायतकर्ता श्री संजय चर्तुवेदी पुत्र गणेश प्रसाद चतुरवेदी कस्बा व तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर ने आई०जी०आर०एस० पोर्टल के माध्यम से प्रश्नगत शिकायत संख्या 40015423046604 दर्ज कराते हुए यह शिकायत की गयी है कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कार्यरत कार्यालय सहायक के रूप मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अथवा लेखाकार आदि को अपने साथ विद्यालयों के निरीक्षण में लेकर आते हैं जिनके द्वारा शिक्षकों पर दबाव बनाकर उनका शोषण किया जाता है। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अधोहस्ताक्षरी स्तर से निर्देशित किया जाये कि वह विद्यालयों के निरीक्षण में अपने साथ ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर कार्यरत कार्यालय सहायक के रूप मे कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अथवा लेखाकार आदि को लेकर न चले ताकि शिक्षकों से धन वसूली करके, शोषण उनके द्वारा न किया जा सकें ।
उकत के परिपेक्ष्य में यह भी अव
गत कराना है कि इससे पूर्व भी कतिपय विकास खण्डों से शिकायत कर्ताओं द्वारा इस प्रकार की शिकायत की जाती रही है जिसके फलस्वरूप खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठकों मे उक्त तथ्य से संज्ञानित कराते हुए आपको तदनुसार मौखिक रूप से निर्देशित भी किया जाता रहा है।अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप उपरोक्त वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए विद्यालयों के निरीक्षण मे अपने साथ किसी भी व्यक्ति को साथ लेकर न चलें ताकि अन्यथा की स्थिति उत्पन्न न हो सकें । यादि भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लायी जाती है जिसके फलस्वरूप अन्यथा की स्थिति उत्पन्न होती है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा। उक्त निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जायें।