लखनऊ। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में तबादला पाई शिक्षिकाएं खुद को कामुकत करने के लिए बच्चों के साथ बेसिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं का बेसिक शिक्षा हुआ है तबादला निदेशालय के बाहर धरने पर बैठ गई। देर रात सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से वार्ता के बाद भी हल न निकलने पर उन्होंने मंगलवार को धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। विभाग ने हाल में एक से दूसरे जिले में 16,000 शिक्षकों का तबादला किया
है। इसमें लगभग 4500 शिक्षिकाएं ह
48;ं। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला न्यायालय में होने के कारण है कि वर्षो बाद तबादला मिला। समयसे कार्यमुक्त न होने पर वह नए जिले में अपने बैच से जूनियर हो जाएंगी। उन्होंने तबादले के बाद अपना कमरा भी खाली कर दिया है। अब वे बच्चों लेकर कहां जाएंगी। कई के पति 500- 600 किमी. दूर तैनात हैं।
शिक्षिकाओं ने कहा कि न्यायालय में यह मामला लंबे समय से चल रहा है। और इसके निस्तारण में समय लग सकता है। ऐसे में उनका मानसिक व आर्थिक शोषण न किया जाए। सचिव विभाग ने इनको कार्यमुक्त करने पर बेसिक शिक्षा परिषद से वार्ता के लिए रोक लगा दी है। शिक्षिकाओं का कहना शिक्षिकाएं रात तक निदेशालय के बाहर धरने पर बैठी रहीं।