✳️मानव संपदा (ehrms portal) के Leave module में हुए महत्वपूर्ण संशोधन निम्नवत है-
◼️आकस्मिक अवकाश के बीच में पड
;़ने वाले सार्वजनिक अवकाश आपके CL बैलेंस से काट लिए जाएंगे।◼️यदि किसी भी लगातार आकस्मिक अवकाश के बीच में सार्वजनिक अवकाश या रविवार आ रहा है तो उनके लिए अलग-अलग आवेदन करें ।
◼️आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त सभी अवकाश जैसे EL, मातृत्व अवकाश, CCL,ML आदि के उपरांत Joining request अनिवार्य रूप से भेजी जाएगी ।
◼️Joining request Approve न होने तक अन्य अवकाश online आवेदन कर पाना संभव नहीं होगा ।
■ आकस्मिक अवकाश में जॉइनिंग रिक्वेस्ट नही भेजनी होती।
इसलिए CL लेते समय सफिक्स और प्रीफिक्स न भरें तो बेहतर होगा।🙏
◼️Self leave cancellation का option आवेदित अवकाश के एक दिन पूर्व तक ही उपलब्ध रहेगा ।
◼️आवेदित अवकाश की दिनांक को Self leave cancellation का ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहेगा ।
◼️आवेदित अवकाश की दिनांक से तथा दिनांक के उपरांत leave को कैंसिल कराने के लिए आपको Leave cancellation request अपने Reporting officer को स्वीकृत करने हेतु भेजनी होगी ।
◼️मेडिकल लीव, सीसीएल आदि अवकाश के एक्सटेंशन के लिए आपको पूर्व आवेदित अवकाश के Reference से apply करना होगा जिसके लिए पूर्व आवेदित अवकाश का Reporting officer द्वारा स्वीकृत होना अनिवार्य है तथा एक्सटेंशन लीव पूर्व में आवेदित अवकाश के स्वीकृत रिपोर्टिंग ऑफिसर जैसे BEO या BSA के पास जाएगी ।