Tue. Mar 11th, 2025

शिक्षक दिवस पर दो सौ शिक्षकों को टैबलेट देंगे सीएम

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित

4D;यनाथ शिक्षक दिवस पांच सितंबर के अवसर पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 200 शिक्षकों को टैबलेट देकर, टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर बेसिक के 75 और माध्यमिक के 19 कुल 94 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित भी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब का उद्घाटन भी कार्यक्रम में करेंगे।

प्रदेश में डिजिटल पठन-पाठन व कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय विद्यालयों के दो लाख से अधिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने की योजना है। इसकी मुख्यमंत्री शिक्षक दिवस पर शुरुआत करेंगे। इसके बाद अगले दो महीने में अन्य संबंधित शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया जाएगा। इसी के साथ इस अवसर मुख्यमंत्री 150 स्मार्ट क्लास की शुरुआत करेंगे। प्रदेश में 18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएगी। इन स्मार्ट क्लास के बन जाने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन- पाठन में सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *