Mon. Mar 10th, 2025

NAT परीक्षा के संबंध में

🔸 समस्त BSAs, BEOs, DCTs, SRGs, ARPs तथा शिक्षकगण क”

3;पया ध्यान दें -🔸

‘‘निपुण भारत मिशन‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के क्रम में सरल ऐप के माध्यम से निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) किया जाना है। तत्सम्बन्धी निर्देश जनपदों को प्रेषित किया गया है।

तत्क्रम में शिक्षकों के उपयोगार्थ NAT सम्बन्धी निर्देश एवं ‘सरल ऐप’ के प्रभावी सञ्चालन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा यूट्यूब लाइव का आयोजन किया जा रहा है।

➡️ दिनांक : 6 सितंबर, 2023
➡️ समय : 11:00 AM – 12:30 PM

उक्त यू ट्यूब सेशन में समस्त जनपदों के BSAs, BEOs, DCTs, SRGs, ARPs तथा शिक्षकगण की समय से प्रतिभागिता अनिवार्य है।

इस मैसेज का सभी WhatsApp group पर प्रचार करें एवं इस लिंक 👇 से जुड़ें:
https://bit.ly/SeptNAT-TeacherYTLive

आज्ञा से,

अपर राज्य परियोजना निदेशक,
बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *